Tuesday 10 April 2012

जिस चिदंबरम के ऊपर देश देश के surkhsha की जिम्मेदारी है वह प.चिदम्बरम वैष्णो देवी के चरण पकड़ता है !चिदंबरम जब ग्रुमंत्रय्लय में थे तब वहासे उन्होंने एक डझन ब्रम्हानोप को नौता भजा और कहा की होम हवन करना है!बदले में अप ब्राम्हणों को सरकारी दक्षिणा भी भरपूर मिलनेवाला है!चिअद्माबर्म जैसे नालायक ग्रुमंत्री जब ब्राम्हणों के चरण च्तेंगे तब देश का भविष्य क्या होगा?जरा सोचो?दैनिक मूलनिवासी नायक में चिदंबरम की पोलखोल करनेवाले है जय मूलनिवासी. एक ब्रम्हाणी अख़बार की न्यूज़ यह दे रहे है ताकि लोगो को पता हो जाये की सेकुलरीस्म की बात करनेवाली कांग्रेस देश के साथ तथा देश के संविधान के खिलाप क्या कृत्या करती है!चिदम्बरम ने यह कृत्या करके यह दिखने का प्रयास किया है की देश में लोक्तान्रा नहीं बल्कि देश में ब्रम्हां राज की स्तापना की गयी है: -- ---------------------------------------------------------------------------------- चिदंबरम ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन भाषा | जम्मू, 10 अप्रैल 2012 | अपडेटेड: 14:48 IST टै NCTC पर राज्‍यों से होगी बातचीत: चिदंबरम उमर अब्दुल्ला से 1 रुपये की शर्त हारे जरदारी! | फोटो राज्यपाल ने की अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा सेना प्रमुख ने किया वैष्णो देवी का दर्शन ई-मेल राय दें प्रिंट अ अ अ पी. चिदंबरम केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने मंगलवार को पवित्र गुफा में माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सुरक्षा समीक्षा के लिए अपनी एक दिन की जम्मू यात्रा की शुरुआत की. सुबह जम्‍मू पहुंचे चिदंबरम की जम्मू हवाई अड्डे पर उप मुख्यमंत्री तारा चंद और गृहराज्य मंत्री नासिर असलम ने अगवानी की. चिदंबरम के साथ राज्यपाल एनएन वोहरा भी थे. वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए उन्होंने हवाई अड्डे से त्रिकुटा पहाड़ी पर सांझी छत पर बने हेलीपैड के लिए उड़ान भरी. अधिकारियों ने बताया कि चिदंबरम ने पवित्र गुफा में वैष्णो देवी के दर्शन किए. इसके बाद वह जम्मू लौटे जहां उन्होंने उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पुलिस महानिदेशक कुलदीप खोड़ा के अतिरिक्त सेना, अर्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए. चिदंबरम राजभवन में राज्यपाल के साथ भी बैठक करेंगे और बाद में जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख सैफुद्दीन सोज के नेतृत्व वाले कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल तथा सिख नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से भी मिलेंगे.


No comments:

Post a Comment